पीलीभीत, जुलाई 19 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां पर एक मरीज भर्ती था। अचानक से बिजली गुल हो गई। बिजली जाते ही आपातकालीन में मौजूद मरीज के तीमारदारों से हंगामा शुरु कर दिया। एक तीमारदार ने सीएमओ को फोन पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद आपातकालीन में बिजली शुरु हो सकी। सीएचसी में दोपहर में गांव शेरपुर के रहने वाले फिरासत को भर्ती कराया गया था। वह खेत में दवा का स्प्रे करते हुए बेहोश हो गया था। दोपहर के करीब दो बजे अचानक से आपातकालीन में बिजली गुल हो गई। तीमारदारों ने मोबाइल की टर्च जलाकर काम करवाया। इसी बीच किसी ने सीएमओ को फोन पर पूरी जानकारी दे दी। इसके करीब पौन घंटा के बाद लाइट और पंखा चलने पर सभी ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा हैकि आए दिन ऐसा ही होता है और जनरेटर को नहीं जलाया जाता है। बड़ा जनरेटर लंबे समय स...