सहारनपुर, नवम्बर 14 -- एक कारोबारी ने अपनी फर्म की आड़ में माल सप्लाई न कर फर्जीवाड़ा करते हुए केवल टैक्स इनवॉइस और ई-वे बिल जारी कर करोड़ों के वारे न्यारे किया। जांच में मामला पकड़ा गया तो राजस्व विभाग ने पौने 10 करोड़ का जुर्माना ठोका। जुर्माना अदा न करने पर अब आरोपी फर्म संचालक के खिलाफ थाना देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। राज्य कर खंड-3 कार्यालय उपायुक्त कृष्ण मुरारी यादव के मुताबिक गांव पीकी निवासी आरोपी धन सिंह ने विभाग में बेहट रोड स्थित अपनी फर्म श्री वैश्णवी ट्रेडर्स पंजीकृत कराई थी। मगर आरोप है कि कारोबारी ने फर्जीवाड़ा करते हुए माल सप्लाई ही नहीं किया और केवल टैक्स इनवॉइस व बिल जारी करते हुए करोड़ों के वारे न्यारे कर लिए। मामला विभाग द्वारा 3 जनवरी 2022 को की गई जांच में पकड़ में आया तो विभाग की ओर से आरोपी फॉर्म सं...