भदोही, जून 7 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पौने सात लाख रुपये के गांजा के साथ एक तस्कर को दबोचने का काम किया गया। मामले की जानकारी शुक्रवार को दोपहर में अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने पुलिस लाइन में मीडिया को दिया। उधर, थोक कारोबार की तलाश पुलिस कर रही है। एएसपी ने बताया कि एसपी के आदेश पर वाहनों की तलाश इन दिनों की जा रही है। सीओ औराई की अगुवाई में पुलिस टीम की ओर से वाहनों की जांच सहसेपुर के पास किया जा रहा था। इस बीच, मुखबिर की सूचना पर निखिल जायसवाल निवासी कंसापुर, महाराजगंज, औराई को हिरासत में लिया गया। उसके पास से 26 किलो 885 ग्राम नाजायज गांजा (कीमती करीब पौने सात लाख रुपए) बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि आरोपित ने बताया कि सुरेश यादव निवासी सहसेपुर की कपड़े की दुकान है। वह गांजा का अवैध कारोबा...