अलीगढ़, जुलाई 24 -- पौने सात करोड़ से होगा 7 मंदिरों का कायाकल्प पर्यटन विभाग द्वारा कराए जाएंगे कार्य, शासन ने जारी किया बजट n सभी विधायकों की ओर से एक-एक धार्मिक स्थल का भेजा था प्रस्ताव n प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास को कैबिनेट ने लगाई थी मुहर किस मंदिर के लिए कितना बजट मिला n अतरौली-बड़े महादेव जी का मंदिर-100 लाख n खैर-ग्राम जलालपुर में हनुमागढ़ कुटी आश्रम-100 लाख n कोल-एतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर, भोपतपुर चौराहा-100 लाख n इगलास-प्राचीन शिव मंदिर, बरखंडी आश्रम, गोरई-100 लाख n शहर-बनियापाड़ा स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर-100 लाख n बरौली-जवां ग्राम सुमेरा दरियापुर में प्राचीन चामुंडा माता मंदिर-100 लाख n छर्रा-धनीपुर में श्री बांके बिहारी मंदिर-75 लाख अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के सात धार्मिक स्थलों का कायाकल्प पौने सात करोड़ रू...