दरभंगा, जुलाई 12 -- दरभंगा। स्पाइसजेट की फ्लाइट शुक्रवार को चार घंटा 43 मिनट की देरी से दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंची। फ्लाइट के यहां पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 9.15 बजे है। फ्लाइट दोपहर 1.58 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची। इस फ्लाइट को री शेड्यूल किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। दरभंगा एयरपोर्ट से केवल जिले के लोग ही विभिन्न शहरों तक सफर नहीं करते हैं, बल्कि करीब एक दर्जन जिलों से यात्री यहां पहुंचते हैं। फ्लाइट की देरी का मैसेज समय पर नहीं मिलने से काफी संख्या में यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर दरभंगा-दिल्ली रूट पर स्पाइसजेट के विमान का शुक्रवार को परिचालन हुआ। विमान 43 मिनट विलंब से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचा। गत गुरुवार को विमानन कंपनी की मुंबई और दिल्ली रुट पर यात्रियों को सेवा नहीं मिली थी। बता दें कि कंपनी क...