मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों में लगे पौने पांच करोड़ के प्री फैब का हिसाब शिक्षा विभाग के अधिकारी ढूंढ रहे हैं। 60 स्कूलों में प्री फैब बनाने के लिए यह राशि दी गई थी। कमरों की कमी को देखते हुए 2023 में यह राशि दी गई थी। प्री फैब बनाने के साक्ष्य के साथ स्कूलों को हिसाब देना है, लेकिन 60 स्कूलों ने ना तो हिसाब दिया और ना ही साक्ष्य। निदेशालय से जब इसपर सख्ती की तो जिले में इसपर हलचल शुरू हुई। इन 60 स्कूलों के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 18 जनवरी तक का उन्हें अल्टीमेटम दिया गया है। जिन 60 स्कूलों को अल्टीमेटम मिला है, उनमें 22 अपग्रेड हाईस्कूल और 38 प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। बिल के साथ जीएसटी, आयकर के भी देने हैं साक्ष्य 22 अपग्रेड हाईस्कूल को एक करोड़ 10 लाख और 38 प्राइमरी स्कूलों को तीन करोड़ 60 ...