कानपुर, जनवरी 14 -- राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को ले जाने व उसके पिता की मोटरसाइकिल चोरी के मामले में राजपुर पुलिस ने करीब पौने दो साल बाद किशोरी को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने राजपुर थाने में वर्ष 2024 में दर्ज कराया था। इस मामले में मूलरुप से मध्यप्रदेश के भिण्ड जनपद के निवासी मनोज पुत्र लक्ष्मण जो वर्तमान में क्षेत्र के अनवा गांव में रह रहा था। उस पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला कर ले जाने के साथ ही उसकी बाइक भी चोरी कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद प्रयास के बाद भी पुलिस उसका पता नहीं लगा सकी। राजपुर थानाध्यक्ष सनत कुमार की टीम ने नये सिरे से उसकी तलाश शुरु कराई तो किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरी के बयान के आधार पर म...