मधुबनी, फरवरी 21 -- मधुबनी। बारिश के दिनों में स्टेडियम रोड की स्थिति बदतर हो जाती है। इस रास्ते में चलना बेहद मुश्किल हो जाता है। जर्जर होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्टेडियम रोड में पॉश इलाकों से गुजरने वाली सड़क पर करीब पौने दो किमी में दो हजार से अधिक गड्ढे हैं। सड़कों पर जगह-जगह पानी बहता रहता है। इलाके के लोगों ने बताया कि हमें स्मार्ट सिटी का सपना नहीं दिखाइए बल्कि बुनियादी जरूरत उपलब्ध करा दिया जाएं ताकि हंसी-खुशी जीवन-यापन कर सकें। नाले का निर्माण अधूरा : इलाके के लोगों ने बताया कि यहां के नाले की खुदाई हो गयी है, लेकिन निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। इस कारण पानी नहीं निकल पा रहा है। नाला खुला होने से बीते दो माह में आधा दर्जन से अधिक बच्चे इसमें गिर चुके हैं। गंभीर रूप से घायल कई बच्चे एक सप्ताह से अधिक समय तक हॉस...