हरदोई, नवम्बर 2 -- फोटो 13 कछौना में शोपीस बना बालिका छात्रावास कछौना, संवाददाता। कस्बे में बीआरसी केन्द्र के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास के नव निर्मित भवन में अभी भी ताला ही लटक रहा है। परिसर के आस-पास उगी झाड़ियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इस छात्रावास के ठीक सामने स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के ऊपरी हिस्से में स्थित पुराने जर्जर भवन में ही आज भी 100 अधिक बालिकाएं रहने को मजबूर हैं। विद्यालय में रह रही छात्राएं नव निर्मित छात्रावास में प्रवेश पाने की बाट काफी समय से जोह रहीं हैं। जबकि यहाँ लगभग पौने दो करोड़ की लागत से बने नवीन छात्रावास भवन विद्यालय की वार्डेन को एक वर्ष पूर्व हैंडओवर कर दिया गया है। यहां बाउंड्री वाल का निर्माण अधर में होने से छात्राओं को नए भवन में प्रवेश नही मिल पा रहा है। शुक...