मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत कुढ़नी प्रखंड के मनियारी इलाके में दो जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार होगा। इसे लेकर ग्रामीण कार्य विकास विभाग के मुजफ्फरपुर पूर्वी प्रमंडल के कार्यपालय अभियंता ने रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में बताया है कि मनियारी के बाघी चिकनी से बाघी गोपीनाथ और जगदीशपुर मोड़ सड़क का जीर्णोधार होगा। इसके लिए विभाग की ओर से 1.70 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। जानकारी हो कि जगदीशपुर मोड़ सड़क 1.023 मीटर और बाघी चिकनी से बाघी गोपीनाथ 0.991 मीटर सड़क का मरम्मत किया जाएगा। संवेदक को इसे पांच सालों तक के लिए मेंटनेंस भी करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...