हरिद्वार, जून 22 -- सिडकुल स्थित एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स कंपनी में पौने दो रुपये का घोटाला सामने आया है। कंपनी के आईटी विभाग में कार्यरत रहे चार कर्मचारियों पर धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, साजिश और धन की हेराफेरी के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि कंपनी की आंतरिक जांच में सामने आया कि इन कर्मचारियों ने फर्जी कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपये के झूठे ऑर्डर जारी कर न केवल कंपनी को नुकसान पहुंचाया, बल्कि किकबैक के रूप में मोटी रकम भी हड़प ली। कंपनी की ओर से एचआर समंदर सिंह ने सिडकुल थाना पुलिस को बताया कि आईटी विभाग से जुड़े रोहित तिवारी, कमलदीप, रवि सहरावत और विवेक गोयल ने अपने कार्यकाल के दौरान साजिशन तीन फर्जी कंपनियां-औफेल एलएलपी, निकोल कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रा. लि. और एडवांस इन्फो सॉल्यूशन खड़ी कीं। ये कंप...