कन्नौज, नवम्बर 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए पालिका प्रशासन पूरी तरह प्रयासरत है। नगर में करीब पौने दो करोड़ की लागत से पांच नलकूप स्थापित कराए गए हैं, जिनका कार्य लगभग अंतिम चरण में हैं। इससे कई मोहल्लों की पीने के पानी की समस्या का समाधान होगा। नगरपालिका अध्यक्ष मनोज दुबे, अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह और जेई रविराज कौशल के साथ निर्माणाधीन नलकूपों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा एक करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से जलनिगम की ओर से पांच नलकूपों की स्थापना कराई जा रही है। इनका कार्य लगभग अंतिम चरण में है। इस माह के अंत तक जलनिगम पांचों नलकूप तैयार कर और पाइप लाइन बिछाकर पालिका प्रशासन को हैंडओवर कर देगा। इन नलकूपों की स्थापना के बाद से नगर के कई मोहल्लों...