नवादा, अगस्त 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। तकनीकी व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से छापेमारी कर पुलिस ने एक बस से करीब पौने दो करोड़ कीमत की विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों की अवैध लॉटरी की टिकटें बरामद की है। पुलिस ने पटना से रांची जा रही हवा हवाई नामक बस की तलाशी के दौरान लॉटरी बरामद किया। पुलिस ने मौके से बस के कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया तथा बस नंबर बीआर 21 क्यू 0522 जब्त कर लिया। बस की डिक्की से कार्टन व बोरी में बंद 28 कार्टन लॉटरी की टिकटें बरामद की गयी। सभी कार्टन से विभिन्न राज्यों के कुल 31 हजार 916 कार्टन लॉटरी की टिकटें बरामद की गयी। जिस पर 12 व 06 रुपये मूल्य अंकित है। इसका बाजार मूल्य 01 करोड़ 75 लाख 37 हजार 700 रुपये आंका गया है। गिरफ्तार कंडक्टर की पहचान नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्ष...