गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने पौने तीन करोड़ रुपये के पुराने नोटों के मामले का खुलासा कर दिया है। चार लोगों को गिरफ्तार कर एक कार भी बरामद की है। पुराने नोटों को 25 प्रतिशत कमिशन पर बदलने का धंधा रामपुर से संचालित हो रहा था। पुलिस गिरोह के सरगना और नोट बदलवाने वालों की तलाश कर रही है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस ने चेकिंग के दौरान डीएलएफ कट से एक कार में सवार चार लोगों को पकड़ा था। कार से नोटबंदी के बाद प्रचलन से बाहर हुए एक हजार और पांच सौ रुपये के नोटों की 3.85 करोड़ रुपये की करेंसी बरामद की थी। पकड़े गए लोगों के नाम शुभम चौधरी पुत्र जयबीर सिंह निवासी ग्राम एदलपुर थाना छजलैट जिला मुरादाबाद, अरुण पुत्र वीरसिंह कश्यप निवासी बसेड़ा थाना चांदपुर बिजनौर, महेश प्रसाद निवासी महाव...