शाहजहांपुर, जून 1 -- जैतीपुर (शाहजहांपुर)। जैतीपुर विकास खंड सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पौने तीन करोड़ रुपये की कार्य योजनाओं का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सपना कश्यप ने की। बैठक में पूर्व की कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्हें विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया गया। जनहित में कार्यों को प्राथमिकता और वरिष्ठता के आधार पर लागू करने पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। राज्य व पंचम वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं मनरेगा से जुड़े बजट और प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों को गति देने के लिए समन्वय जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र मे...