पीलीभीत, जुलाई 5 -- आईलेट्स सेंटर संचालक दंपति ने 5.85 लाख रुपये लेने के बाद भी न तो बीजा दिया और न इंग्लैड भेजा। रुपये मांगने पर अब संचालक धमकी दे रहा है। मामले में रामपुर के रहने वाले पीडित की तहरीर पर पुलिस ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। जनपद रामपुर की तहसील शाहबाद के गांव जनकपुर के महताब सिंह पुत्र सुखवंत सिंह ने अपना और पत्नी किरनदीप कौर का इंग्लैंड जाने के लिए शहर के कैंडिड केयर अकेडमी में बीजा अप्लाई किया था। इसके लिए महताब सिंह ने कैंडिड केयर अकेडमी के संचालक जगजीवन सिंह और उनकी पत्नी पिंदर कौर को पहले जगजीवन सिंह ने कॉलेज फीस के नाम पर नौ दिसंबर 2022 में 50000 रुपए ऑनलाइन लिए। इसके बाद बैंक खाते में फंड दिखाने के लिए मार्च 2023 में तीन लाख नगद लिए। आरोप है इसके बाद 27 जुलाई 2023 में जगजीवन सिंह ने फीस डलवाने के लिए 2.35 ल...