अयोध्या, जून 4 -- राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रसाद,मंदिर मॉडल व सिक्का के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला शिकायत को मैनेज करने आया यूएसए निवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था अयोध्या। गत वर्ष राममंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान खादी आर्गेनिक नामक वेबसाइट बना लोगों को प्राण प्रतिष्ठा के प्रसाद,मंदिर मॉडल व सिक्का की ऑनलाइन डिलेवरी के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी के मामले में पीड़ितों के खातों में दो करोड़ 15 लाख रूपये वापस कराए गए हैं। बाकी रकम को वापस कराया जा रहा है। प्रकरण में साइबर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और पुलिस विवेचना में जुटी है। शिकायतकर्ता को मैनेज करने अमेरिका से रामजन्मभूमि कार्यशाला आये अमेरिका निवासी आशीष सिंह को तत्कालीन साइबर थाना प्रभारी ने गिरफ्तार किया था और धोखाधड़ी,आईटी एक्ट और पासपोर्ट एक्ट के तहत ...