बक्सर, नवम्बर 21 -- पेज चार फ्लायर --------- बुरा हाल नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस के यात्री पिछले एक माह से हैं परेशान सवा घंटे विलंब से राजगीर चली, पटना से बक्सर पहुंचने में हुआ काफी विलंब फोटो संख्या- 12, कैप्सन- डुमरांव स्टेशन पर खड़ी श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने के लिए आपाधापी करते यात्री। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। राजगीर से नई दिल्ली को जाने वाली 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस का हाल पिछले एक माह से बद से बदतर होकर रह गया है। शुक्रवार को यह ट्रेन डुमरांव स्टेशन लगभग 3 घंटे 45 मिनट विलंब से पहुंची। ट्रेन के इंतजार में यात्री परेशान रहे। रेल सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को अप श्रमजीवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग सवा घंटे विलंब से राजगीर से रवाना हुई। यात्रियों ने बताया कि पहले राजगीर से पटना तक रोक रोककर लाया ...