कुशीनगर, दिसम्बर 7 -- कुशीनगर। हाटा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक मोहन वर्मा ने उप्र शासन से 70 सड़कों के निर्माण के लिए दस करोड़ 76 लाख रुपये स्वीकृत कराया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए विधायक ने कहा कि मेरी चाहत है कि हाटा विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में एक आदर्श क्षेत्र के रूप में जाना जाय। क्षेत्रीय जनता के स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद के फलस्वरूप ही यह काम हो रहा है। विधायक ने बताया कि इस वित्तीय साल में हाटा विधानसभा क्षेत्र के‌ विभिन्न जगहों पर 10 करोड़ 76 लाख की लागत से 70 सड़कों का निर्माण होगा। इनमें कई सड़कें अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शीघ्र ही इन सड़कों का टेंडर आ जाएगा और जल्द ही लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं, उ...