मधुबनी, सितम्बर 2 -- मधेपुर थाने के मटरस पंचायत के पौनी गांव निवासी कमलेश यादव(47) को एक स्कॉर्पियो वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना पौनी जीरो माइल से तरडीहा जाने वाली मुख्य सड़क में पौनी धसान पर 24 अगस्त को घटित हुई बतायी गई है। यह घटना उसवक्त घटित हुई जब कमलेश यादव अपनी बाइक से पौनी से तरडीहा जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर भाग गया। इस संबंध में कमलेश यादव ने सोमवार एक सितंबर की शाम मधेपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए तत्काल मधेपुर अस्पताल लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया। दरभंगा से इलाज कराकर घर आने के बाद उन्होंने सोमवा...