बस्ती, नवम्बर 28 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान शुरू हुआ तो ब्लॉक के दो ग्राम पंचायत 2003 की मैपिंग में नहीं दिखाई दिया। जिसे लेकर ग्राम प्रधान व मतदाताओं में ऊहापोह की स्थिति रही। हालांकि वर्तमान समय में दोनों ग्राम पंचायत में एसआईआर फीडिंग का कार्य शुरू हो गया है। विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो विकास खंड गौर की ग्राम पंचायत बेलवाराजा व पौनी जप्ती वर्ष 2003 की सूची में नहीं दिखाई दिए तो ग्राम प्रधान सहित मतदाताओं में बेचैनी बढ़ गई। इसे लेकर प्रधान व मतदाताओं ने ब्लॉक का चक्कर काटना शुरू किया। कुछ दिन तक तो ब्लॉक के भी सक्षम अधिकारी उचित कारण नहीं बता सके। बेलवाराजा के बीएलओ रक्षाराम वर्मा ने बताया कि बेलवाराजा, शिवा, खजुहा खापड़, पिपरहिया राजस्व गांव की सूची के नाम स...