अल्मोड़ा, अगस्त 17 -- महिला पौधालय कैड़ा बाखली गनाई व नंदन गिरि गोस्वामी ओर से ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में विभिन्न प्रजाति के 5000 पौधों को निशुल्क वितरित किया गया। कार्यक्रम में पौधे वितरित करने का कार्यक्रम गनाई, बौरागांव, पीपल धार, चौकोड़ी, रामपुर, बाखली, अखेती, बरलगाव, गोदी, बगड़ी ग्राम पंचायतों में हुआ। यहां हरीश कुमार, विपिन जोशी, दयाल गिरि, घनश्याम तिवारी, विनोद कुमार, गजेन्द्र नेगी, प्रकाश रावत, पान सिंह थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...