बलिया, नवम्बर 8 -- रसड़ा। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में व्यापक गृह संपर्क अभियान के क्रम में चिलकहर खंड के डूमरी व छिब्बी गांव में प्रांत प्रचारक रमेश, सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, विभाग प्रचारक अंबेश ने स्थानीय स्वयंसेवकों की टोली संग अखिल सृष्टि मंगल कामना कर पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन के लिए हरिशंकरी पौधरोपण किया। प्रांत प्रचारक ने पंच परिवर्तन के लिए अपनी रुचि, प्रकृति व क्षमता के अनुसार पांच निर्धारित विशिष्ट क्षेत्रों में सक्रिय होकर राष्ट्र के सर्वांगीण उन्नति का शाश्वत परिणाम प्राप्त करने के लिए समाज के अधिक से अधिक लोगों को सहभागी, सहयोगी होने की आवश्यकता पर बल दिया।सह प्रांत प्रचारक ने सर्व स्पर्शी, सर्वव्यापी संपर्क कर समाज की जनशक्ति को पंच परिवर्तन के लिए जागृत कर समृद्ध, सशक्त भारत का निर्माण करने के लक्ष्य से सभी को जुड़कर क...