अंबेडकर नगर, मई 4 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी में वीगन आउटरीच संस्था और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में फूड प्लैनेट हेल्थ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन हुआ। इस दौरान पौध आधारित भोजन चुनने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रमाधिकारी डॉ अमित कुमार पांडेय और डॉ तेजभान मिश्र के संचालन में हुए कार्यक्रम में संस्था के अभिषेक दुबे ने कहा कि पशु आधारित भोजन आज वैश्विक स्तर पर पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य और पशु पक्षियों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न कर रहा है। हमें पौध आधारित भोजन की ओर वापस मुड़ने की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौध आधारित वीगन भोजन को अपनाकर पर्यावरण, अपने स्वास्थ्य तथा प्राणियों को बचाने की अपील की। कालेज प्रबंधक डॉ राना रणधीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यावरण संतुल...