सिद्धार्थ, जुलाई 10 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। एक पेड़ मां के नाम भावानत्मक लगाव दिया गया है। हजारों साल से वृक्ष की पूजा करते चले आ रहे है। वर्षों पहले वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस ने बताया था कि वृक्ष में जान है। वृक्ष हर किसी के लिए बहुत उपयोगी है। इनसे फल, फूल, आक्सीजन मिलती है। इसे लगाने के साथ बचाए रखने की सभी की जिम्मेदारी है। ये बातें राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बुधवार को एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान के तहत विकास खंड नौगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत महादेवा नानकार में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि पूरे प्रदेश 37 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है। आज के 60 वर्ष पूर्व शुद्ध ऑक्सीजन एवं वातावरण मिलता था। इसका यही कारण था कि आबादी कम थी एवं पेड़, वन, जंगल अधिक थे। पेड़ अधिक होने से गर्मी...