लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर एकल अभियान की महिला शाखा और राधा स्नेह दरबार की ओर से प्रकृति वंदन कार्यक्रम हुआ। जानकीपुरम के छुइयापुवा स्थित टंकी पार्क में फलदार, फूलदार और छायादार पौधे रोपे गए। पौधों को राखी बांधकर लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। हर घर तिरंगा अभियान को देखते हुए तिरंगा भी वितरित हुआ। इस मौके पर एकल अभियान महिला शाखा व राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा, सीमा व बीना गोयल, कविता अग्रवाल, आदर्श गोयल, सुनीता गोविला, अंजना, मृदुला, कुसुम, राखी, विभा जालान, वंदना आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...