लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ। कृष्णानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को गाय के नुकसान पहुंचाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट व गाली गलौच का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि अलीनगर सुनहरा निवासी रविप्रताप सिंह की बाउंड्रीवाल के अंदर पहुंच कर मंगलवार को पड़ोसी संजय सिंह की गाय ने पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचा दिया। विरोध करने पर संजय सिंह व उनके पुत्र अमित सिंह, सुमित सिंह, पत्नी सुमन सिंह व भतीजा ओम सिंह ने गाली गलौज करते हुए रवि प्रताप के साथ मारपीट की। आरोप है कि पीड़ित की पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनकी पत्नी से भी मारपीट व अभद्रता की गई। दूसरे पक्ष के संजय सिंह ने भी रवि प्रताप पर गालीगलौच व मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस का कहना है क...