बागपत, जून 24 -- मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील में ज्ञापन दिया गया। जिसमें उन्होंने बडोली रोड पर लगाए पौधों को कैमिकल डालकर नष्ट किए जाने का आरोप लगाया। पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि उन्होंने मिलकर वर्ष 2024 में बडौली रोड पर पौधा रोपण किया था। इसके अलावा सराय रोड, नहर बाईपास पर भी पौधे लगाए गए। उनके द्वारा सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया, लेकिन बडौली रोड पर फैक्ट्री संचालकों ने अपनी फैक्ट्री के सामने लगे पौधों को खतरनाक कैमिकल से नष्ट कर दिया। वही गृह स्वामियों ने अपने घर के बाहर लगे पौधों को उखाड़ दिया। मांग करने वालों में राकेश विश्वकर्मा, अनिल महादेवन, सतेंद्र, नीलिमा शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...