पीलीभीत, मार्च 19 -- पेड़ पौधे इस धरती का स्वर्ग हैं। ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रही धरती मां को बचाने में पौधों का संरक्षण हर किसी की जिम्मेदारी होनी चाहिए। अनमोल वन संपदा के बावजूद तराई के जिले में पेड़ों का संरक्षण एक बड़ा मुद्दा है। सामाजिकी प्रभाग के अंतर्गत बीसलपुर रेंज के रेंजर रोहित जोशी की पेड़ पौधों को बचाने के लिये दो बोतल पानी दो यारों कैम्पेनिग लोगों को आकर्षित कर रही है। स्कूल कॉलेजों में जाकर रेंजर बच्चों से लेकर शिक्षकों तक पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल पर पौधों को संरक्षित करा रहें हैं। खास बात यह है कि उन्होंने बाकायदा अपने दफ्तर से इसका आदेश जारी किया है कि दफ्तर का कोई भी कर्मी किसी शिकायत के निस्तारण या फिर कहीं भी फील्ड में जाएगा तो मौके पर जाकर पेड़ पौधों को पानी देगा। उसका फोटो बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया जाएगा। त...