गया, जुलाई 27 -- फतेहपुर प्रखंड के कांटी मध्य विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रविवार को वन विभाग के सौजन्य से 76 वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को लेकर स्कूल परिसर में एक सौ फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। साथ ही उसके संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि फतेहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन की अति महत्वपूर्ण व प्रमुख जीवनदायनी है। इसके बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए सभी अपनी मां की तरह पेड़-पौधों की सेवा व रक्षा करें। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव का उद्देश्य पौधरोपण और वनस्पति वृक्षों के संरक्षण को बढ़ावा देना है। इसके लिए हरेक व्यक्ति कम से पांच पौधे लगाएं। गुरपा वन प्रक्षेत्र के रेंजर ऑफिसर रजनीश कुमार ने वन मह...