बगहा, अक्टूबर 13 -- नौतन, एक संवाददाता।।प्रखंड के ग्राम पंचायत राज गहिरी में पर्यावरण संरक्षण हेतु मनरेगा के तहत मुखिया अनुप लाल यादव के निगरानी में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्य गहिरी तेलुआ को जोड़ने वाली सड़क के किनारे हुआ। जिसमें बारह यूनिट पौधे लगाए गए। इससे क्षेत्र हरित और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर मुखिया अनुपलाल यादव ने कहा कि पेड़-पौधे है तो धरती पर जीवन हैं। इनके बगैर जीवन की परिकल्पना संभव नहीं है। ये केवल ऑक्सीजन प्रदान नहीं करते, बल्कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। पौधों की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।इस कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रतिनिधि नथू यादव, कन्हैया शर्मा, चंदन गिरी, लालबाबु बैठा और साहेब कुमार सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे.स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहन...