चंदौली, अप्रैल 22 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई। इस दौरान सभी विभागों को शत-प्रतिशत जियो टैगिंग कराने एवं पौधों की जीवितता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों की मॉनिटरिंग को थर्ड पार्टी से जांच के लिए एफआरआई की टीम आएगी। डीएम ने कहा कि सभी कार्यदायी विभाग वर्षा काल 2025 में रोपित किये जाने वाले पौधों के अग्रिम मृदा कार्य (गड्डा खुदान) कराकर स्थलवार सूचना डीएफओ को उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त नदी में ठोस अपशिष्ट को बहने से रोकने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि गंगा नदी को निर्मल व अविरल बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार के ठोस अपषिष्ट गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में नहीं प्रवाहित किए जाए...