गया, मार्च 3 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के बीएससी /बीए बीएड इंटर्न विद्यार्थियों ने मिडिल एवं हाई स्कूल टेपा, फतेहपुर में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। शिक्षक शिक्षा विभाग (डीटीई) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के ''कैंपस फॉर कम्युनिटी'' मुहीम के तहत आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के बनाए गए पोस्टरों का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण जैसे समसामयिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने वाले पोस्टर प्रस्तुत किए गए। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता का बेहतरीन परिचय दिया, जिसे शिक्षकों और अतिथियों ने खूब सराहा। विज्ञान प्रदर्शनी के तहत अन्य उप-कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें पौधों की प्रदर्शनी प्रमुख रही। इस प्रदर...