मैनपुरी, नवम्बर 20 -- जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरणीय, जिला गंगा एवं जिला आर्द्रभूमि समिति की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने व्यापक वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों की समुचित देखभाल एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निराई-गुढ़ाई नियमित रूप से कराने, सूखे पौधों को स्वस्थ पौधों से बदलने पर जोर दिया। आठ विभागों ने शत-प्रतिशत जियो टैगिंग नहीं की है। डीएम ने बताया कि ऊर्जा विभाग ने 79.51 प्रतिशत, बीडीओ मैनपुरी ने 80.69 प्रतिशत, बीडीओ सुल्तानगंज ने 84.40 प्रतिशत, सहकारिता ने 85.38 प्रतिशत, पंचायती राज ने 92.55 प्रतिशत, उच्च शिक्षा ने 92.67 प्रतिशत, नगर विकास ने 95.09 प्रतिशत और बेसिक शिक्षा विभाग ने 96.44 प्रतिशत जियो टैगिंग पूर्ण की है। सभी विभाग तत्काल शत-प्रतिशत जियो टैगिंग...