चंदौली, अक्टूबर 1 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई। इसमें सीडीओ आर जगत साईं ने लगाए गए पौधों की मॉनिटरिंग के लिए थर्ड पार्टी से गठित टीम की ओर से अभी तक जांच नहीं किए जाने पर तत्काल जांच कर शत प्रतिशत जियो टैगिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने गंगा नदी को निर्मल एवं अविरल बनाये रखने के लिए किसी भी प्रकार के ठोस अपशिष्ट, गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में प्रवाहित नहीं करने का निर्देश दिया। उन्होंने नदी का विकास, वनीकरण, सीवेज उपचार अवसंरचना विकास, गंगा ग्राम आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी बी शिव शंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...