मऊ, जून 27 -- मऊ, संवाददाता। खुरहट के करजौली स्थित संत सरजू दास गौशाला उपवन में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. निवेदिता मद्धेशिया के नेतृत्व में किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए डॉ. निवेदिता मद्धेशिया ने कहा कि पौधे ही मनुष्य के जीवन की लाइफ लाइन होती है। कहा कि पौधरोपण का अर्थ किसी को जीवन दान देना है। पौधे ही एक ऐसा माध्यम है जो हानिकारक कार्बन डाई ऑक्साइड समेत कई प्रदूषक तत्वों ग्रहण करते हुए मनुष्य की जीवन दायिनी ऑक्सीजन प्रदान करती हैं। पौधरोपण सिर्फ सामाजिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। विशिष्ठ अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन मद्धेशिया ने कहा कि धरती पर पौधे ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे मनुष्य का जीवन सुखमय बन सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ...