सिमडेगा, जुलाई 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा की गई। मौके पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात की देश वासियों को बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है। इस बार उन्होंने गुमला जिले के ओमप्रकाश साहू का भी जिक्र किया कि किस तरह उन्होंने हथियार छोड़कर शांति का रास्ता अपनाया, और आज अपना बिजनेस स्टार्टअप कर खुशहाल है। बैठक के पश्चात जिला संगठन प्रभारी बबन गुप्ता के द्वारा पौधारोपण किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए वृक्ष की महत्ता बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को ध्यान में रखते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पौधा रोपण अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात पूर्व मंत्री व...