पीलीभीत, जुलाई 7 -- पीलीभीत, संवाददाता । शहर ही नहीं हाईवे पर जगह जगह की गई खोदाई के कारण जब तब हाईवे पर वाहनों के धंसने का सिलसिला बना हुआ है। बगैर समन्वय बनाए अलग अलग विभाग द्वारा की जा रही खोदाई के कारण वाहनों ही नहीं प्रतिष्ठानों की गतिविधियों को भी दिक्कतें हो रही है। इसी क्रम में ड्रमंड कॉलेज के पास पेट्रोल पंप से पहले हाईवे किनारे में जमीन धंसने से पौधों को ला रही ट्राली इसमें धंस गई। गनीमत रही कि रविवार होने के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि ट्राली धंसने से लगातार परेशानियां बनी रहीं। पिछले दिनों बारिश में मार्बल ले जा रहा ट्रक भी इसमें धंसने से दिक्कतें हुई थी। तब हाइड्रा लगा कर वाहन को निकाला गया था। पेट्रोल पंप मालिक संदीप पुरी ने बताया कि कभी गैस कभी बिजली तो कभी निकाय की तरफ से होने वाली खोदाई के कारण जब तब परेशानियां ...