इटावा औरैया, जुलाई 12 -- इटावा, संवाददाता । वन महोत्सव मे वन विभाग के सहयोग से विभिन्न संस्थाओं की ओर से पौधा रोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वदेश की ओर से प्राथमिक विद्यालय लालपुर में पौधा रोपण किया गया। इसके साथ ही लोगों को पौधे लगाने बचाने के लिए प्रेरित किया गया । संस्था स्वदेश की ओर से राम जन्म सिह ने गांव के लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जो भी पौधा लगाए यह सुनिश्चित करें कि वह बड़ा होकर पेड़ बन सके । पौधे को समय पर खाद पानी दें और उसका पूरा संरक्षण करें। इसी तरह पर्यावरण छात्र संसद की ओर से सराय दयानत में पौधे लगाए गए। एकलव्य फाउंडेशन की ओर से राहुल तोमर ने अपने साथियों के साथ पौधे लगाए तथा पौधों का वितरण भी किया। वन विभाग के सहयोग से भूमिजा फाउंडेशन के रविंद्र चौहान ने पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण किया...