नोएडा, जून 5 -- नोएडा, संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर सामाजिक संस्थाओं, स्कूल, कॉलेज और अन्य संगठनों ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधे लगाए। इसके अलावा शहर कि विभिन्न सोसाइटी में भी आरडब्ल्यूए एवं निवासियों द्वारा पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षण के लिए जागरूक भी किया। सेक्टर - 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में प्रेरणादायक पौधरोपण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना, वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना और समाज को पर्यावरणीय दायित्वों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के छायादार और औषधीय पौधो की 40 से अधिक प्रजाति लगाई गई। इसी के साथ सेक्टर 55 आरडब्ल्यूए व सेक्टर निवासियों द्वारा विभिन्न पेड़ एवं पौधे लगातर विश्व पर्यावरण मनाया। सेक्टर - 12 म...