पूर्णिया, जून 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधरोपण कर न्यायिक पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया ने किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिलाजज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष कन्हैयाजी चौधरी ने की। उनके साथ परिवार न्यायालय के न्यायाधीश राकेश कुमार, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरेंद्र कुमार, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देशमुख, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राधा कुमारी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों ने कई फलदार वृक्ष लगाए। प्रधान जिलाजज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक वृक्...