रुडकी, जुलाई 16 -- हरेला पर्व पर प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से बुधवार को ग्राम खजुरी के श्री बाला सुंदरी मंदिर परिसर और सड़क किनारे अमरूद, पीपल, बेलपत्र, सागौन आदि के पेड़ लगाकर उन्हें संरक्षित करने की शपथ ली। प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष विकास त्यागी ने कहा कि हमारी सनातनी संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है। सावन में पूरी प्रकृति हरी भरी रहती है। इसे और हरा भरा बनाने के लिए लगातार कई सामाजिक और सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिवर्ष पेड़ लगाकर प्रकृति को सुरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...