प्रयागराज, जून 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर केशव नगर स्थित शिव मंदिर शाखा में पौधरोपण किया। उसके बाद संघ के द्वितीय सर संघचालक माधव सदाशिव राव गोलवलकर की पुण्यतिथि मनाई गई। मुख्य वक्ता पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. राजा राम ने कहा कि गोलवलकर गुरुजी ने आरएसएस के वैचारिक ढांचे का निर्माण और प्रसार किया, जिसे हिंदुत्व के नाम से जाना जाता है। अध्यक्षता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिव कुमार ने की। कार्यक्रम में राजेंद्र मिश्रा, विष्णु, अमित सोनी, अरुण, रामप्रकाश, ज्योति, अवधेश, कमलेश, गिरीश, अनिल, रवि किशन, नगेंद्र, अरविंद, विकास अग्रवाल व अनूप आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...