बुलंदशहर, जून 8 -- सुरेश चंद अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पौधे रोपित किये गए। विद्यालय के चेयरमैन वी.के. अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में वृक्षारोपण ही सबसे बड़ा यज्ञ है। हर एक व्यक्ति को पर्यावरण की रक्षा हेतु वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। विद्यालय के निदेशक मयंक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा ने कहा पौधा लगाना केवल एक कार्य नहीं बल्कि यह धरती माँ के प्रति हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण रंजीत सिंह, कृषण पाल सिंह, मोहित गर्ग, मुशायदा सैफी, ऋतु गोयल, कपिल कुमार, आयुषी जिंदल, सनोबिया चौहान, राकेश तोमर, बबीता बंसल, प्रमोद शर्मा, मंजीत सिंह, सतेंद्र यादव, तरन्नुम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...