रुडकी, जून 5 -- भगवानपुर के खेड़ी शिकोहपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में गुरुवार को पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। पौधरोपण करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, संरक्षक राव तौसीफ अली, शिक्षक संघ के अध्यक्ष राव फजलूरहमान और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राव हसमत अली ने कहा कि प्रांगण में 10 से अधिक फलदार और छायादार पौधे रोपे गए हैं। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही लोगों को अन्य लाभ भी मिलेंगे। वक्ताओं ने सभी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। रोपे गए पौधों की देखभाल करने की बात कही ताकि भविष्य में यह छोटे पौधे वृक्ष बनकर आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और हरित वातावरण प्रदान कर सकें। इस मौके पर शिक्षक धनंजय मलिक, अविनाश कुमार, भीम सिंह, रविन्द्र कुमार,...