उन्नाव, नवम्बर 17 -- फतेहपुर चौरासी। कालीमिट्टी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। जिसमें बच्चों को पौधों के महत्व के बारे में बताया गया, साथ ही रोपित पौधों के संरक्षण का भी संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में आधा सैकड़ा विभिन्न किस्म के पौधों को रोपा गया। नीम, पीपल, आम सहित कई फलदार व फूलदार पौधे शामिल थे। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत बांगरमऊ के वन अधिकारी पीएस यादव, विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा पुरी ने पौधों के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही पौधों के संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए उन्हे देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर उप प्राचार्य रोहित सिंह, अरविंद कुमार, एपी कटियार, पंकज, पूनम, अभय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...