रुडकी, अगस्त 17 -- आहार फाउंडेशन ने रविवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाधारोना में पौधरोपण किया। विद्यालय प्रांगण में फलदार, छायादार पौधे रोपकर वक्ताओं ने ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और रोपे गए पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मनु भटनागर और सुरभि चंदना ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी केवल पौधारोपण तक नहीं है बल्कि रोपे गए प्रत्येक पौधे का संरक्षण करना भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और सभी को अधिक से अधिक पौधे रोपने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः बंद करने की अपील भी की। इस दौरान वंदना, सत्यम, नितिन, आशुतोष, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...