कन्नौज, नवम्बर 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के अभयपुर गांव का 11 वर्षीय रिशु अपनी मेहनत और जज्बे की अनूठी मिसाल है। गरीबी और पिता की शराब की लत के बावजूद रिशु ने हार नहीं मानी। वह स्कूल जाने के बाद बचे समय में पौधे बेंचकर अपनी पढ़ाई का खर्च और घर का गुजारा चलाता है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, लेकिन रिशु की लगन और मेहनत उसे आगे बढ़ने से नहीं रोक पाई। काली नदी के किनारे बसे ग्राम अभयपुर के रहने वाले रिशु पुत्र रिंकू की इस प्रेरणादायक कहानी को सुनकर कस्बा सिकंदरपुर के समाजसेवी दिलीप कश्यप का हृदय पिघल गया। उन्होंने रिशु को अपने घर ले जाकर पहले भोजन कराया, फिर नए कपड़े दिलवाए और आर्थिक मदद की। दिलीप ने रिशु को समझाया कि वह पढ़ाई पर ध्यान दे, ताकि उसका भविष्य उज्ज्वल हो सके। उनकी इस मदद ने रिशु के मन में नया उत्साह जगाया। रिशु क...