गोंडा, जुलाई 5 -- गोंडा, संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के मुख्य संरक्षक सुशील मिश्रा के निर्देश पर संगठन के जिलाध्यक्ष शिवम मिश्रा की ओर से विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शिवम मिश्रा ने बताया कि शनिवार को झंझरी ब्लॉक अंतर्गत पोर्टर गंज, ख़िराभा, ऊंचे झंझरी, सालपुर सहित अन्य गांवों में जाकर करीब एक हजार पौधे वितरण किए गए हैं। जिसमें आम, आंवला, नींबू, नीम, सागौन, शीशम, अनार के पौधे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य संरक्षक सुशील मिश्रा के निर्देश पर जिले में पौध रोपण अभियान चलाया जा रहा है। सुशील मिश्रा ने हिन्दुस्तान से संवाद में कहा कि पौधरोपण वितरण का कार्यक्रम देश में बढ़ते हीट वेब, गर्मी का प्रकोप, भूकंप त्रासदी से बचाव के लिए लोगों को निशुल्क पौधे वितरण कर लगाए जाने...