संभल, जुलाई 15 -- वीनस शुगर मिल में पौधारोपण महाअभियान के तहत पौधे रोपित कर दिए गए। जिसमें करीब 950 पौधे गांव के ग्रामीणों ने नष्ट कर दिए। वीनस शुगर मिल ने थाना बनियाठेर में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वीनस शुगर मिल के कारखाना प्रबंधक अभिषेक गौड़ ने बताया कि वीनस शुगर मिल में शासन के पौधारोपण महाअभियान के तहत पौधोरोपण कराया गया था। जिसमें 14 जुलाई की सुबह 10 बजे गांव मझावली के पुष्पेंद्र गिरी, सचिन गिरी, व राहुल ने सागौन व शीशम के करीब 950 पौधे ट्रैक्टर से जुताई कर नष्ट कर दिए। जब मिल का सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचा और विरोध किया तो गाली गलौज कर झगड़े के लिए तैयार हो गए। आरोपी अपराधी किस्म के है। इससे कर्मचारियों में भय व्याप्त है। ऐसे में कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। कारखाना प्रबंधक ने तीनों के खिलाफ थाना...